बेगुसराय, नवम्बर 24 -- भगवानपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए विलंब शुल्क के साथ पंजीयन-अनुमति आवेदन भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 24 नवंबर से आठ दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीयन आवेदन भर सकते हैं। इससे पहले अंतिम तिथि 23 नवंबर निर्धारित थी। बोर्ड ने कहा कि माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नौवीं में नामांकित नियमित रूप से अध्ययन कर रहे और स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी समिति की वेबसाइट biharboardonline.org पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। विलंब शुल्क छह दिसंबर तक जमा किए जाएंगे। बोर्ड ने कहा कि उनकी विवरणी परिशुद्धता एवं सत्यापन के लिए पहले से भरा हुआ घोषणापत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी, माता-पिता, अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षर के...