बांका, फरवरी 23 -- बांका नगर प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा जिले के 35 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है। परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों के भीड़ परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगी। निर्धारित समय पर स्टैटिक दंडाधिकारी केन्द्राधीक्षक व पुलिस बलों ने सघन जांच कर परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया। जिले के 17 परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थियों के लिए अलग से एक अस्थाई कक्ष बनाए गए हैं। जहां महिला पुलिस कर्मियों द्वारा छात्राओं की जांच के बाद केंद्र में प्रवेश कराया गया। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा के छठे दिन शनिवार को जिले...