अररिया, नवम्बर 29 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के द्वितीय डमी प्रवेश पत्र में सुधार के लिए एक ओर मौका दिया है। प्लस टू उच्च विद्यालय कुर्साकांटा के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यार्थी चार दिसंबर तक त्रुटि डमी कार्ड में सुधार कर सकते हैं, ताकि मूल प्रवेश पत्र में किसी तरह की त्रुटि न रहे। इससे पूर्व 27 नवंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी डमी प्रवेश पत्र में तीन तरह का त्रुटि सुधार कर सकते हैं। इनमें विद्यार्थी का नाम, माता-पिता का नाम और जन्म तिथि में सुधार के लिए साक्ष्य के साथ विद्यालय के प्रधान को उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद विद्यालय के प्रधान लेटर पेड पर हस्ताक्षर मुहर के साथ समिति की वेबसाईट पर निर्धार...