हजारीबाग, फरवरी 11 -- इचाक प्रतिनिधि। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा इचाक के सात केदो पर मंगलवार से शुरू होगी। जिसमे मैट्रिक के 2094 और इंटर कला के 2164 , विज्ञान के 650 और वाणिज्य के 94 परीक्षार्थी समेत कुल 2908 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक परीक्षा में जगन्नाथ महतो इंटर कॉलेज उरुका केंद्र पर 316, रामेश्वर महतो प्रोजेक्ट हाई स्कूल चंदा में 129 के एन प्लस टू हाई स्कूल इचाक में 460, परियोजना बालिका हाई स्कूल में 175, घनश्याम महतो इंटर कॉलेज में 596,सीएन आदर्श स्कूल में 241 और आदर्श इंटर कॉलेज केंद्र पर 177 परीक्षार्थी मैट्रिक का परीक्षा दे सकेंगे।वहीं इंटर कला में 2164 विज्ञान में 650 और वाणिज्य में 94 विद्यार्थी अपने-अपने निर्धारित केदो पर परीक्षा दे सकेंगे परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर सभी साथ केदो केशव मीटर की प...