गढ़वा, फरवरी 21 -- गढ़वा। मैट्रिक का प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि जांच के क्रम में मिले तथ्य के अनुरूप अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा हो उसके पुलिस प्रशासन गंभीर है। मालूम हो कि गुरुवार को प्रश्नपत्र लीक का मामला प्रकाश में आने के बाद तीन लोगों से पूछताछ की गई थी। उधर मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने बताया कि प्रश्नपत्र लीक मामले में गंभीरता से जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र लीक मामले में युवक ने जिलांतर्गत मेराल प्रखंड का नाम दिया था। उसे लेकर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग भी देर रात तक छानबीन की। जांच में पता तो फर्जी निकला लेकि...