सीवान, फरवरी 24 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। बड़हरिया - सीवान मुख्यमार्ग के एक निजी स्कूल के समीप एक कार से मैट्रिक के छात्र के कुचलने से मौत हो गई थी जिसको लेकर छात्र के परिजनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस गाड़ी की पहचान करने में लग गई है। बड़हरिया सीवान मुख्यमार्ग के घटना के समीप दुकान और मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान कर ली गई है। पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। कार की पहचान नहीं हो सकी है। बतादें की शनिवार की साढ़े आठ बजे सैफ अली अपने एक साथी के साथ बड़हरिया बाजार से पैदल वापस लौट रहा था तभी किसी अज्ञात कार ने सामने से टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई थी। जिससे नाराज ग्रामीणों और सैफ के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए सड़क जाम...