गया, फरवरी 17 -- मैट्रिक की परीक्षा के साथ ही छात्र-छात्राओं के अरमानों को भी पंख लगते हैं। सोमवार को शेरघाटी के कई परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा में अनुमंडल भर के स्कूलों से आइ छह हजार से अधिक छात्राएं भी परीक्षा में शामिल हुईं। पहली पाली के इम्तिहान के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने से पहले जहां लड़कियां डरी-सहमी थीं, वहीं परीक्षा देकर बाहर निकलते समय उनके चेहरे पर इत्मीनान के भाव दिखे। इमामगंज के एक गांव से परीक्षा देने आइ शांति कुमारी का कहना था कि परीक्षा से पहले उसे अनजाने डर का एहसास हो रहा था, मगर अब नहीं लग रहा है। शांति का कहना है कि वह शिक्षक बनना चाहती है। इसी तरह की चाहत पम्मी कुमारी की भी है। एसएमएसजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल हुई कविता कुमारी और सोनी कुमारी का कहना था कि उसने अभी सोचा नह...