मोतिहारी, फरवरी 16 -- मधुबन,निज संवाददाता। मैट्रिक की परीक्षा के लिए मधुबन के उच्च विद्यालय 2 को केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र पर सोमवार से परीक्षार्थी छात्राओं की परीक्षा होगी। परीक्षा विद्यालय के मॉडल भवन में होगी। इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक सीमा कुमारी ने बताया कि इस केन्द्र पर 429 परीक्षार्थी छात्राएं परीक्षा देंगी। प्रथम पाली में 230 व दूसरी पाली में 199 छात्राएं परीक्षा देंगी। मॉडल भवन के 6 कक्षों में परीक्षा का संचालन होगा। परीक्षा की निगरानी के लिए 12 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। बताया कि अलग से 5 वीक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए अनुमोदन पत्र जिला को दिया गया है। केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ महिला-पुरूष पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा केन्द्र के बाह...