भभुआ, फरवरी 22 -- अंतिम दिन सामान्य परीक्षा संपन्न होने पर हंसी-ठिठोली करते घर लौटे परीक्षार्थी सहपाठियों संग प्रश्नों के उत्तर और संभावित अंक प्राप्त होने की कर रहे थे चर्चा (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले में चल रही मैट्रिक की मुख्य परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई। अब सोमवार को ऐच्छिक विषय और मंगलवार को व्यावसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी। जिन परीक्षार्थियों ने मैट्रिक बोर्ड के परीक्षा फॉर्म में ऐच्छिक व व्यावसायिक ऐच्छिक विषय को नहीं भरा होगा, उनकी परीक्षा समाप्त हो गई। लेकिन, जिन छात्र-छात्राओं ने ऐच्छिक अपने फॉर्म में अंकित किया है, उनकी परीक्षा अभी दो दिन चलेगी। हालांकि ऐच्छिक विषयों के परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा नहीं है। शनिवार को परीक्षा संपन्न होने के बाद परीक्षार्थी मुस्कुराते हुए केंद्र से बाहर निकले औ...