मुंगेर, मई 1 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मैट्रिक(माध्यमिक) की विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2 मई से शुरू हो रही है। जो 07 मई तक दोनों पालियों में ली जाएगी। परीक्षा को लेकर मुंगेर जिले में दो परीक्षा केन्द्र क्रमशः जिला स्कूल मुंगेर तथा उपेन्द्र ट्रेनिंग एकेडमी मुंगेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जानकारी देते हुए सदर एसडीओ मुंगेर में बताया कि परीक्षा को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त पुलिस बल तथा दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 तक ली जाएगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2.00 बजे से 5.15 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा केन्द्र के बाहर 500 गज की दूरी तक धारा 144 लागू कर दिया गया है। साथ ही परीक्षा अवधि तक सभी फोटो ...