नवादा, फरवरी 16 -- नवादा, निज प्रतिनिधि मैट्रिक की परीक्षा सोमवार 17 फरवरी से जिले के 27 केन्द्रों पर होगी। परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से संयुक्तादेश जारी किया गया है। इस परीक्षा में कुल 37641 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें छात्रों की संख्या 19556 है, जबकि छात्राओं की संख्या 18105 है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर जिले में 27 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें नवादा शहर में-15, वारिसलीगंज में 03 एवं हिसुआ में 02परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। जिला संयुक्तादेश के तहत सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों के आसपास17 से 25 फरवरी तक को नि...