औरंगाबाद, फरवरी 17 -- औरंगाबाद जिले के 47 परीक्षा केन्द्रों पर सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मैट्रिक की परीक्षा संपन्न हुई। पहले दिन परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा। परीक्षा से लगभग 703 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इधर परीक्षा केन्द्रों पर देरी से पहुंचने पर परीक्षार्थियों को अंदर जाने से रोक दिया गया। इसको लेकर छात्राएं फूट-फूट कर रोने लगीं। उन्होंने यहां मौजूद कर्मियों से गुहार भी लगाई लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। बताया गया कि वरीय स्तर से ही निर्देश है कि निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी स्थिति में अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा केन्द्रों पर उन्हें समय से पहुंचने की हिदायत दी गई थी। इधर परीक्षा को लेकर सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, डीइओ सुरेन...