मोतिहारी, फरवरी 17 -- मधुबन,निज संवाददाता। मैट्रिक बोर्ड की सोमवार से शुरू हुई परीक्षा के प्रथम दिन मधुबन के उच्च विद्यालय 2 स्थित केन्द्र पर प्रथम पाली में हिंदी विषय की परीक्षा में 205 परीक्षार्थी छात्राओं ने भाग लिया। जबकि उर्दू विषय की परीक्षा में 20 की जगह 19 छात्राएं उपस्थित हुई। केन्द्राधीक्षक सीमा कुमारी ने बताया कि उर्दू की 1 परीक्षार्थी अनुपस्थित रही। दूसरी पाली में 194 में 189 छात्राओं ने परीक्षा दी । जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में 5 परीक्षार्थी छात्राएं अनुपस्थित रहीं। परीक्षा विद्यालय के मॉडल भवन में हो रही है। बताया कि यह केन्द्र परीक्षार्थी छात्राओं के लिए बनाया गया है। मॉडल भवन के 6 कक्षों में परीक्षा का संचालन हो रहा है। परीक्षा की निगरानी के लिए 12 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। केन्द्र्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के स...