गुमला, फरवरी 16 -- गुमला प्रतिनिधि। गुमला थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। छात्रा मैट्रिक की परीक्षा लिख रही थी, और वह गर्भवती थी। परिवार को इस घटना की जानकारी रविवार की सुबह हुई। पुलिस मौके पर पहुंच कर छात्रा का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी। छात्रा का भाई ने बताया कि शनिवार को उसकी मैट्रिक की परीक्षा देकर घर लौटी और सिर दर्द की बात कह कर अपने कमरे मे सोने चली गई। रविवार की सुबह अपने कमरे बाहर नहीं आई। उसके कमरे में जाकर देखे, तो वह फांसी के फंदे मे लटकी हुए थी। वहीं छात्रा की बहन व ग्रामीणों ने बताया की पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं रह रही थी। देखने से वह गर्भवती लगती थी। इस संबंध में पूछने पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया है...