धनबाद, जुलाई 23 -- महुदा, प्रतिनिधि । रवि महतो स्मारक उच्च विद्यालय महुदा के प्रांगण में मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर मैट्रिक परीक्षा 2025 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा एवं शहीद शक्तिनाथ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार महतो एवं अन्य आगंतुक अतिथियों ने सभी छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया। समारोह में जिला स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजली अर्पित कर किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने कहा कि जब हम ए...