कटिहार, फरवरी 23 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा में चार परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ गयी। चारों को बारसोई अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दे की मैट्रिक की परीक्षा प्रारंभ होते ही थोड़ी ही देर में दो अलग-अलग केंद्र से सूचना परीक्षार्थी की तबीयत बिगड़ने की अनुमंडल पदाधिकारी को दूरभाष पर सूचना मिली। सूचना मिलते ही तुरंत संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक से संपर्क करते हुए तुरंत उक्त केंद्र में डॉक्टर की टीम के साथ पहुंचने का निर्देश दिया। डॉ विनीता कुमारी ने तुरंत अपने टीम के साथ एंबुलेंस लेकर उच्च विद्यालय बारसोई एवं कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारसोई पहुंची। जहां परीक्षार्थी का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए चारों परीक्षार्थियों को अपने ...