कोडरमा, मई 28 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। जैक दसवीं बोर्ड का परीक्षाफल मंगलवार को घोषित कर दिया गया। घोषित परिणाम के अनुसार, उमा भारती हाई स्कूल, जेरुवाडीह, डोमचांच के सभी 33 छात्र पास हो गए। शालू विश्वकर्मा (440), निशा कुमारी (426), राकेश कुमार मेहता (403), रोशनी शर्मा(396) रिंकी कुमारी(387), तबस्सुम परवीन(386), अनुप्रिया कुमारी(377), संजना सिंह(372) स्नेहा कुमारी (363), निखत परवीन (363), काजल कुमारी (351), पंकज मेहता(340), शशि कुमार(321), मिथुन मेहता(320), साधना प्रिया(314), संदीप कुमार मेहता(310), आकाश कुमार (307), ममता कुमारी (300), अंक प्राप्त किया। सभी उत्कृष्ट परीक्षाफल वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को उमा भारती हाई स्कूल के निदेशक घनश्याम मेहता, प्राचार्य मिथलेश मेहता एवं एवं उप्राचार्य रूबी मेहता शिक्षक-शिक्ष...