सीवान, फरवरी 23 -- बड़हरिया। थाना क्षेत्र के सीवान मुख्यमार्ग स्थित एक निजी स्कूल के समीप शनिवार को अनियंत्रित कार के कूचलने से एक छात्र की मौत हो गयी। मृत छात्र अटखंभा निवासी जफरुद्दीन का पुत्र 17 वर्षीय पुत्र सैफ अली है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया जाता है कि सैफ अली अपने ही गांव के रहमतुल्लाह अली के साथ बाइक पर सवार होकर मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहा था। दोनों को गोपालगंज जिले के हथुआ जाना था। जैसे ही बाइक से निजी स्कूल के पास पहुंचे कि सीवान की ओर से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिर गए। घटना इतनी जोरदार थी कि घायल सैफ अली की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि रहमतुल्लाह घायल हो गया। मौत की घटना की जानकारी मिलन...