सुपौल, फरवरी 17 -- बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। सुपौल जिले में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्राएं सड़क हादसे का का शिकार हो गईं। बताया जा रहा है कि एक ऑटो में सवार होकर कई छात्राएं परीक्षा देने जा रही थीं। इस ऑटो में एक स्कूल के सहायक शिक्षक भी सवार थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की एक गाड़ी ने पीछे से इस ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद कई छात्राएं घायल हो गईं। एक छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है। अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि छात्राओं से भरी ऑटो को पुलिस की एक गश्ती गाड़ी ने टक्कर मारी थी। टक्कर की वजह से पुलिस की गाड़ी और ऑटो दोनों ही सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गए। घटना ललितग्राम थाना क्षेत्र के ललितग्राम-रामजानकी चौक के कट पास रानीपट्टी नहर मार्ग पर हुई है। यह भी पढ़...