दुमका, फरवरी 21 -- दुमका, हिटी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के दौरान गुरुवार को साइंस विषय की परीक्षा में पेपर लीक के मामले ने एक बार फिर से सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया है। पेपर लीक मामले में राज्य सरकार ने पहले ही सख्त कानून बनाए जाने के बाद भी इस अपराध से जुड़े सिंडिकेट को कोई असर नहीं पड़ रहा है। आश्चर्य तो यह है कि 20 फरवरी को सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी कई उम्मीद लिए परीक्षा दे रहे थे और बाहर शोसल मीडिया पर साइंस की पेपर लीक होने की खबर चलने लगी। इस सूचना पर केंद्र के बाहर खड़े अभिभावक काफी परेशान भी हुए। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आने के काफी देर बाद सभी को जानकारी मिली कि परीक्षा को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रद्द कर दिया है। इसके साथ ही विगत 18 फरवरी को हुई हिन्दी की परीक्षा भी रद्द ...