मुंगेर, फरवरी 17 -- मुंगेर। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा कल 15 फरवरी सोमवार से जिले में बनाएं गए 24 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हो रही है। यह परीक्षा 15 फरवरी से 25 फरवरी के बीच ली जायेगी। परीक्षा को कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तथा जिला शिक्षा विभाग पूरी तरह से तैयार है। गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा संचालन को लेकर जिले में कुल 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें से 11 परीक्षा केन्द्र मुंगेर सदर अनुमंडल में , 7 परीक्षा केन्द्र तारापुर अनुमंडल तथा 6 परीक्षा केन्द्र हवेली खड़गपुर अनुमंडल में बनाएं गए हैं।इसी में से चार परीक्षा केन्द्र को आदर्श परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी 24 परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटि...