सीवान, फरवरी 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा को लेकर विभाग ने दिशा निर्देश जारी कर दिया है। इसके अनुरूप शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारी में जुट गया है। इस बार बच्चों को परीक्षा का अभ्यास कराने के उद्देश्य से मैट्रिक की तर्ज पर आठवीं की परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए दूसरे विद्यालयों के शिक्षकों को वीक्षक बनाया जाएगा। सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 8 वीं तक की इस बार की वार्षिक परीक्षा में शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों को परीक्षा कक्ष में अगली पंक्ति में बैठाया जाएगा। इसके अलावा, हेडमास्टर और एक वरीय शिक्षक को छोड़कर अन्य सभी शिक्षक दूसरे स्कूल के होंगे। गौर करने वाली बात है कि जिले में दो हजार 39 प्राइमरी व मिडिल स्कूल है। इसमें आगामी 10 मार्च से आयोजित होने ...