जमशेदपुर, मई 17 -- झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। पूर्वी सिंहभूम जिले में इंटरमीडिएट के इंग्लिश विषय की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच अबतक पूरी नहीं हो सकी है, जबकि मैट्रिक की सभी कॉपियों की जांच पूरी कर जैक को रिपोर्ट भेज दी गई है। 30 मई तक मैट्रिक से लेकर इंटर के सभी संकायों का परिणाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले दसवीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा, उसके बाद आर्ट्स और कॉमर्स के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा। इस बार जिले में मैट्रिक के लिए 72 परीक्षा केंद्र और इंटर के लिए 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मैट्रिक परीक्षा में जिले के 25,380 विद्यार्थी, जबकि इंटर में 22,256 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। दसवीं की परीक्ष...