छपरा, मई 2 -- - पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छात्रों को किया नियंत्रित - निर्धारित समय से आने वाले छात्रों को ही मिलेगा प्रवेश जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के शंकर दयाल सिंह बालिका प्लस टू हाईस्कूल संवरी में मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शुक्रवार की सुबह देर से पहुंचे छात्रों को प्रवेश से रोकने पर सभी ने स्कूल के बाहर हंगामा किया। इससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हंगामा करते छात्रों को देख प्राचार्य ने इसकी सूचना जलालपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को नियंत्रित किया और समझा बुझा कर वापस वापस भेजा। छात्रों का कहना था कि थोड़ी देर होने के कारण स्कूल प्रबंधन उन्हें परीक्षा के लिए अन्दर नहीं जाने दे रहा है। इस संबंध में प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में सुबह नौ बजे के ...