मोतिहारी, मई 6 -- मोतिहारी,नप्रि। मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा सोमवार को तीसरे दिन शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पालियों में हुई। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक संचालित हुई। तीसरे दिन प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गयी। प्रथम पाली में 2388 व दूसरी पाली में 1637 परीक्षार्थी थे परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में पांच केंद्र बनाये गये हैं। जहां प्रथम पाली में कुल 2388 परीक्षार्थी उपस्थित व 282 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 1637 उपस्थित व 342 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों में एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में प्रथम पाली में 783 व दूसरी पाली में 512, जिला स्कूल में प्रथम पाली में 607 व दूसरी पाली में 412, मंगल सेमिनरी में प्रथम पाली म...