बोकारो, जून 9 -- जैक बोर्ड की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट का प्रकाशन 27 मई को कर दिए जाने के साथ ही 11 वीं कक्षा में नामांकन कराने को लेकर छात्र समेत उनके अभिभावक विभिन्न स्कूल व कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं। सभी छात्र व उनके अभिभावक जिले के अच्छे स्कूल समेत कॉलेज में नामांकन कराने को इच्छुक हैं। इस बार मैट्रिक का रिजल्ट भी काफी अच्छा होने से सफल छात्रों की संख्या भी ज्यादा है। इस बार जिले के विभिन्न स्कूलों से कुल 22 हजार 596 छात्र-छात्राएं इस मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए गए है। इसको देखते हुए जैक बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट निकलने के साथ ही जिले में स्थित तीन सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में 11वीं कक्षा में नामांकन को लेकर मारामारी शुरू कर दी है। जिसमें मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले में मेधावी छात्र अच्छे स्कूल में नामांकन...