खगडि़या, अप्रैल 25 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का आयोजन आगामी दो मई से की जाएगी। जिले में बने केन्द्रों पर परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है। दो पाली में परीक्षा आगामी सात मई तक चलेगी। वहीं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा भी दो मई से ली जाएगी। मैट्रिक व इंटरमीडिएट विशेष सह कम्पार्टमेंटल परीक्षा भी दो मई से शुरू होगी। दोनों परीक्षार्थियों की प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। जिले में तीन परीक्षा केन्द्र निर्धारित होने की बात कही जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...