मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक कंपार्टमेंटल की 35 हजार कॉपियों की जांच जिले में बुधवार से शुरू की गई। जिले में दो केन्द्रों पर पहले दिन 12-25 फीसदी कॉपियां जांची गई। जिले में बीबी कॉलेजिएट और प्रभात तारा स्कूल में मूल्यांकन केन्द्र बनाया गया है। बीबी कॉलेजिएट में 18768 कॉपियां और प्रभात तारा स्कूल में 17139 कॉपियां जांची जानी है। हालांकि, पहले दिन हिन्दी, गणित समेत कई विषयों के बंडल नहीं खुले। कई एमपीपी ने अब तक योगदान नहीं दिया है। इन सभी से सप्ष्टीकरण मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...