रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल और इम्प्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। इस परीक्षा में 83.70 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। 23 से 29 अगस्त तक आयोजित हुई इस परीक्षा में 15,298 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 12 सितंबर से किया गया था। मैट्रिक कंपार्टमेंटल और इम्प्रूवमेंट परीक्षा में कुल 12,805 छात्र-छात्राएं सफल हुए। इनमें से 385 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से, 7,048 द्वितीय श्रेणी से और 5,372 तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। वहीं, जैक इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल और इम्प्रूवमेंट परीक्षा का परिणाम अगले दो-तीन दिनों के अंदर जारी करेगा। इसकी परीक्षा 23 अगस्त से 1 सितंबर तक हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...