रांची, सितम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा ली जाने वाली मैट्रिक और इंटर स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा पैटर्न में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। अब यह परीक्षा पूर्व के एक चरण से बदलकर दो चरणों (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा) में ली जाएगी। इसे लेकर कार्मिक विभाग एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे कैबिनेट से स्वीकृति ली जाएगी। कार्मिक विभाग ने यह प्रस्ताव संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (सीजीएल) में हुए बदलाव को देखते हुए लिया है। बता दें कि कार्मिक विभाग ने जेएसएससी परीक्षा (स्नातक स्तर तकनीकी/विशिष्ट योग्यता वाले पद) संचालन नियमावली-2021 के तहत स्नातक स्तरीय सभी परीक्षाओं को एक चरण में (मुख्य परीक्षा) लेने का नियम बनाया था। बीते कुछ माह पहले ही इस नियमावली मे...