लोहरदगा, जून 11 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत नन्दलाल प्लस टू हाई स्कूल में मंगलवार को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में जिला और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।मैट्रिक परीक्षा में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ज्योति कुमारी को दो हजार रुपये नगद राशि और इंटर विज्ञान की परीक्षा में राज्य स्तर पर नवां स्थान प्राप्त करने वाली छात्र रोशनी भगत को दस हजार रुपया नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। वही इंटरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य और कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विज्ञान में सुरभि रानी, अफशाना खातून, छोटी कुमारी, अंजली कुमारी, महवीस बजाला, वाणिज्य में अनीस टाना भगत, वर्षा कुमारी, अंजू उरांव, स्नेहा खा...