गया, दिसम्बर 4 -- मैट्रिक और इंटर परीक्षा के सफल संचालन पर डीएम सम्मानित गया जी के डीएम शशांक शुभंकर पटना में सम्मानित गया जी, प्रधान संवाददाता मैट्रिक और इंटर परीक्षा में महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान के लिए गया के डीएम शशांक शुभंकर को सम्मानित किया गया। बुधवार को प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस पर आयोजित मेघा दिवस 2025 के मौके पर पटना में उन्हें यह सम्मान दिया गया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सिंह और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गया डीएम को बधाई दी और पुरस्कृत किया। गया में आयोजित 2025 की मैट्रिक परीक्षा में कुल 59 केंद्र बनाए गए थे। इन केन्द्रों पर कुल 78720 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट 2025 परीक्षा के लिए कुल 61 परीक्षा केंद्रों पर 71691 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

हिंदी हिन्द...