मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए चार-चार मॉडल केंद्र बनाए गए हैं। जिले से शुक्रवार को इन आठ मॉडल केन्द्रों की सूची बिहार बोर्ड को भेज दी गई। जिले में दोनों परीक्षाओं के लिए 100 केंद्र का चयन किया गया है। इनमें कई केंद्र ऐसे हैं जहां दोनों परीक्षाएं होंगी। मैट्रिक परीक्षा में में मॉडल केन्द्र के तौर पर एमडीडीएम कॉलेज, आरबीबीएम कॉलेज, प्रभात तारा गर्ल्स हाईस्कूल, मिडिल स्कूल दिघरा मुशहरी का चयन किया है। वहीं, इंटर परीक्षा में एमडीडीएम कॉलेज, चैपमैन गर्ल्स स्कूल, प्रभात तारा स्कूल सीबीएसई ब्रांच और राधा कृष्ण केडिया गर्ल्स स्कूल का चयन मॉडल केंद्र के रूप में किया गया है। इन केंद्रों पर वीक्षक भी महिलाएं ही रहेंगी। इसके साथ ही यहां परीक्षा में महिलाओं को ही कर्मी के तौर पर तैनात किया जाएगा।...