जमशेदपुर, दिसम्बर 17 -- परमानेंट एजुकेशन नंबर (पैन) से जुड़ी तकनीकी अड़चन के कारण पूर्वी सिंहभूम जिले के कई विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म तय समय पर नहीं भर सके। इसे देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 2026 की मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 17 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे। पहले यह तिथि 12 दिसंबर थी। जैक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 17 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क आवेदन किया जा सकेगा, जबकि 20 दिसंबर तक ऑनलाइन शुल्क जमा किया जा सकता है। वहीं, 18 और 19 दिसंबर को विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरे जाएंगे, जिनका शुल्क 23 दिसंबर तक जमा होगा। इधर जैक ने सभी स्कूलों को स्कूल स्तर पर लिस्ट ऑफ स...