औरंगाबाद, नवम्बर 21 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर 2026 परीक्षा के लिए डमी एडमिट कार्ड विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। सेटअप छात्र इसे डाउनलोड कर विवरण की जांच कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में किसी भी त्रुटि के सुधार के लिए 27 नवंबर तक अंतिम अवसर दिया है। डीईओ कार्यालय के अनुसार छात्र अपने विद्यालय या किसी कैफे से डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। कैफे संचालक नाम, संकाय और माता-पिता के नाम के आधार पर कार्ड उपलब्ध करा देंगे। परीक्षा केंद्र को छोड़कर छात्र से जुड़ी सभी जानकारी कार्ड पर दर्ज रहती है, जिसे वे ध्यान से जांचकर सुधार करा सकते हैं। बोर्ड ने बताया कि नाम, माता-पिता के नाम की स्पेलिंग, फोटो, जन्म तिथि, जाति, आधार संख्या, धर्म, राष्ट्रीयता, जेंडर और विषयों में गलतियों का ऑनलाइन सुधार संभव है। महिला कॉलेज के प...