जमशेदपुर, जून 18 -- जमशेदपुर। मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2025 के परिणाम में अपने अंकों से असंतुष्ट विद्यार्थियों को अंक सुधार का मौका दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थी अब स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस संबंध में नोटिस कर दिया है। इसके मुताबिक विद्यार्थी 18 से 28 जून तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। मैट्रिक के विद्यार्थी को प्रत्येक विषय के लिए 450 रुपये व इंटर के विद्यार्थी को प्रति विषय 750 रुपये जमा करना होगा। स्क्रूटनी केवल सैद्धांतिक परीक्षा अर्थात उत्तरपुस्तिका के माध्यम से ली गयी परीक्षा के लिए ही मान्य होगी। प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के प्राप्तांक की स्क्रूटनी नहीं होगी। स्क्रूटनी के तहत उत्तरपुस्तिका में अंदर के पृष्ठों पर दिये गये अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं ह...