लातेहार, जनवरी 27 -- मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के सफल संचालन को लेकर बैठक संपन्न मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए 45 केंद्र, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 30 केंद्र माध्यमिक में 11634 और इंटरमीडिएट में 7272 परीक्षार्थी लातेहार,संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन तथा विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान डीसी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छ वातावरण, समयबद्ध प्रश्नपत्र वितरण, उत्तरपुस्तिका संग्रहण एवं परीक्षार्थियों की सुविधा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया, ताकि परीक्षा निष्पक्...