दुमका, नवम्बर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (प्लस टू जिला स्कूल) में जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार की अध्यक्षता में जिले के सभी कोटि के उच्च विद्यालयों की एक अति आवश्यक बैठक की गई। जिसमें आगामी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के बेहतर परीक्षा फल हेतु जांच परीक्षा एवं विशेष कक्षा के संचालन पर गहन विचार विमर्श किया गया है। बैठक में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव काशीनाथ महतो, प्लस टू शिक्षक संघ के जिला सचिव वीरेंद्र कुमार, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव निवास रजक के संयुक्त शिक्षक समन्वय समिति द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य यथा शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मीगन का सेवा संपुष्टि, सेवा पुस्तिका संधारण एवं वरीय वेतनमान का त्वरित निर्धारण हेतु मोमेंटो सप्...