दुमका, फरवरी 10 -- झारखंड बोर्ड द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की जाएगी मैट्रिक की परीक्षा का समय सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 बजे तक होगा। व इंटर की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। वही सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ राजवार ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन के लिए कई परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया। उन्होंने बताया की दुमका जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 62 परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें मैट्रिक में 14888 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वही द...