गुमला, नवम्बर 30 -- गुमला । जिले में फरवरी 2026 से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। परीक्षा संचालन को सुचारू और कदाचार मुक्त बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिले में कुल 85 परीक्षा केंद्र बनाए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सभी केंद्रों पर छात्रों के बैठने की व्यवस्था से लेकर पानी, बिजली और सुरक्षा जैसे मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा शुरू कर दी गई है।इस वर्ष गुमला जिले से मैट्रिक में 18,837 तथा इंटर में 10,946 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है, जो बीते वर्ष की तुलना में बढ़ोतरी दर्शाता है। छात्रों की बढ़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रखंडों में केंद्रों के पुनर्मूल्यांकन की भी तैयारी है। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर केंद्रों में...