रांची, नवम्बर 23 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 में खराब रिजल्ट वाले स्कूलों और शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। इसकी चेतावनी सभी जिलों के माध्यम से शिक्षकों को दे दी गई है। परीक्षा परिणाम से बेहतर रिजल्ट नहीं हुआ या रिजल्ट गिरा तो कार्रवाई होगी। स्कूल के प्रधानाध्यापक, संबंधित विषय के शिक्षक के साथ-साथ जिलों के पदाधिकारी भी जिम्मेवार होंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दे दिया है कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी हाई या प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की कमी है तो उसे पूरी की जाए। अगर विषयवार शिक्षकों के रहने के बाद भी संबंधित विषय का रिजल्ट खराब होता है तो उस विषय के शिक्षक और प्रधानाध्यपक पर कार्र...