धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जैक आयोजित मैट्रिक व इंटर परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न केंद्रों पर भीड़ लगी रही। पहली पाली में कॉमर्स व होम साइंस विषय की परीक्षा ली गई। 2114 परीक्षार्थी उपस्थित व 15 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटर आर्ट्स के छात्रों के लिए कंप्लसरी कोर लैंग्वेज विषय की परीक्षा हुई। 15,559 परीक्षार्थी उपस्थित व 78 अनुपस्थित रहे। जैक को दोनों पाली की परीक्षा रिपोर्ट भेज दी गई है। वहीं दूसरी ओर शब ए बारात के कारण शुक्रवार को होने वाली मैट्रिक व इंटर की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 14 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब चार मार्च को ली जाएगी। जैक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इंटर की परीक्षा झरिया प्रखंड के आठ परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त हुई। आठ केंद्रों पर कुल 2234 परीक्षार्थियों में से 2222 उपस...