लातेहार, फरवरी 18 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल,राजा मेदिनीराय इंटर कॉलेज और परियोजना बालिका हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में मंगलवार को 896 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी। चार परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक सुनीता खलखो,उमेश टोप्पो और शब्बीर खान ने बताया कि राजकीयकृ प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में मैट्रिक में 502 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। तीन परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। इंटर की परीक्षा में 27 परीक्षार्थियो ने परीक्षा लिखी। राजा मेदिनीराय इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में मैट्रिक में 212 परीक्षार्थी और इंटर की परीक्षा में 50 परीक्षार्थी शामिल हुए। परियोजना बालिका हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में मैट्रिक में 105 परीक्षार्थियो ने परीक्षा लिखी। एक परीक्षार्थी परीक्षा देने नही पहुंचे थे...