धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय में बुधवार को धनबाद में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। डीसी ने मैट्रिक-इंटर परीक्षा के परिणाम में धनबाद को नंबर वन बनाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड परिणाम में धनबाद को शीर्ष स्थान पर लाना सामूहिक लक्ष्य होना चाहिए। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को प्रतिबद्धता, अनुशासन और उत्कृष्ट शिक्षण का वातावरण तैयार करना होगा। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक छात्र की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। प्री-बोर्ड के परिणाम का सूक्ष्म विश्लेषण कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। शिक्षा की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षण प्रक्रिया, प्री-बोर्ड की स्थिति व विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकार...