मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, मृत्युंजय। मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए बीआरएबीयू समेत किसी भी विश्वविद्यालय के कॉलेजों का पूरा अधिग्रहण नहीं किया जायेगा। पटना में हुई विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों की बैठक में शिक्षा विभाग ने यह निर्देश दिया। तीन दिन पहले राजभवन में सभी कुलसचिवों को बैठक के लिए बुलाया गया था। बैठक से लौटकर बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों ने बैठक में कहा कि पूरे कॉलेज के अधिग्रहण से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं और कक्षाएं बाधित हो जाती हैं। मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं के अलावा प्रशासन कई अन्य कार्यक्रमों के लिए कॉलेज का अधिग्रहण कर लेता है। इससे कई दिनों तक पढ़ाई ठप हो जाती है। कुलसचिवों की मांग पर शिक्षा विभाग ने आश्वस्त किया कि अब कॉलेजों के पूरे भवनों को नहीं लिया...