रांची, नवम्बर 28 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। जैक बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर परीक्षा केंद्रों को इस बार प्रखंड स्तर के बजाय अनुमंडल या जिला मुख्यालय में आयोजित किए जाने के निर्णय से सिल्ली प्रखंड के लगभग 3500 छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। परीक्षा चार फरवरी से शुरू होनी है, लेकिन केंद्रों की दूरी छात्रों के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। सिल्ली से जिला मुख्यालय की दूरी करीब 60 किलोमीटर और अनुमंडल मुख्यालय लगभग 40 किलोमीटर है, जहां सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड में समय पर पहुंचना कठिन होगा। अभिभावकों का कहना है कि दूर स्थित परीक्षा केंद्रों तक रोजाना आना-जाना छात्रों के लिए बेहद थकाऊ व जोखिम भरा होगा। परीक्षा देकर देर शाम लौटने के बाद अगले दिन की परीक्षा की तैयारी करना भी आसान नहीं होगा। ऐसे में कई परिवारों को मजबूरी में परीक्षा केंद्...