धनबाद, नवम्बर 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2026 में धनबाद के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बेहतर हो। शिक्षक ही सफलता के आधार हैं। उनका प्रयास या अध्यापन ही बेहतर रिजल्ट देता है। सभी को मिलकर ऐसा प्रयास करना है, जिससे रैंकिंग में धनबाद पहले स्थान पर रहे। डीसी डिस्ट्रिक सीएम एसओई धनबाद (जिला स्कूल) में बुधवार को मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए आयोजित कार्यशाला सह समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व के अनुभव एवं उनकी ओर से प्रयोग के रूप में शुरू किए गए मासिक रेल परीक्षा व उसके फायदे के बारे में जानकारी दी। सभी का उत्साहवर्धन किया। लो कॉस्ट, हाई कॉस्ट के आधार पर जिले के विद्यालयों को दिए जा रहे फंड समेत अन्य सुविधाओं की भी जानकारी दी। पांच लक्ष्य को पांच मंत्र से करें हासिल: डीईओ अभिष...