मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2026 की कॉपी जांच के लिए 1800 मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल (एमपीपी) का डाटा अपडेट होगा। स्कूल बदलने, सेवानिवृत्ति, मृत समेत अन्य सूचनाओं को सही करना है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले को संबंधित एमपीपी की सूची भेजी गई है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अप्रैल 2026 तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक-कर्मी एमपीपी नहीं बनेंगे। ऐसे में अगर इस तरह के कोई शिक्षक-कर्मी इस सूची में शामिल हैं तो उन्हें इसमें से हटा देना है। इसके साथ ही जिन शिक्षकों का स्कूल या जिला बदल गया है, उनकी सूचना को अपडेट करना है। इसके लिए एडिट का विकल्प दिया गया है। इसमें नई सूचना जोड़ने, डिलिट करने का विकल्प दिया गया है। अगर पहले वाली सूचना ही सही है तो उसके एडमिट वाले कॉलम में ओके कर देना है। ...