मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक और इंटर परीक्षा के 100 केंद्रों के लिए 104 केंद्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। अनुशंसित केंद्राधीक्षकों की केंद्रवार सूची जारी की गई है। सभी केंद्राधीक्षकों को दो दिन में केंद्र पर जाकर संसाधन की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। केंद्राधीक्षक अपने स्तर से देख लेंगे कि केंद्र पर संसाधन की क्या स्थिति है और उन्हें क्या-क्या चाहिए। दरअसल, परीक्षा की बेहतर व्यवस्था को लेकर यह तैयारी की गई है। अंतिम चरण में किसी तरह की आपाधापी नहीं हो, इसे लेकर आवासन क्षमता भी केंद्राधीक्षक देख लेंगे। इसके अलावा डीईओ के स्तर से फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया है। इसमें केन्द्र संचालन से संबंधित डाटा भी भरकर उपलब्ध कराना है। चार सहायक, एक कम्यूटर जानकार को साथ रखेंगे केंद्राधीक्षक: डीईओ ने कहा ...