गिरडीह, नवम्बर 28 -- गिरिडीह। जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा दूरभाष एवं सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की जा रही है कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा 2026 के परीक्षा फॉर्म के लिए जैक रांची द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसूली की जा रही है। कहा कि परीक्षा शुल्क से ज्यादा वसूली किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर डीईओ अहमद ने सभी विद्यालय प्रधान को दिशा-निर्देश भी जारी किया है। जिसमें कहा कि वार्षिक मैट्रिक-इंटर परीक्षा हेतु निर्धारित शुल्क से संबंधित सूचना को अविलम्ब अपने विद्यालय के सूचनापट्ट/मुख्य द्वार अथवा सुगम दृष्टिगोचर स्थान पर मोटे अक्षरों पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रदर्शित विवरणी की फोटो सहित साक्ष्य प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही शुल्क से संबंधित किसी भी प्रक...